प्रिय मित्रों,
मैंने कुछ दिनों से एक भी ब्लॉग पोस्ट नहीं किया है और मुझे ऐसा लगता है कि कहीं आप मेरे इस वर्ताव से नाराज होंगे? इसीलिए मैं आप सबको ये सूचित करना चाहता हूँ कि ना ही मैंने ब्लॉग लिखना बंद किया है और ना ही मैं लिख पाने में असमर्थ हूँ. चुकि आप सभी जानते हैं कि कुछ लिखने के लिए समय कि आवश्यकता होती है और मुझे लगभग जून के 20 तारीख तक कि व्यस्तता है. बस, यही एक कारण है कि मैं ब्लॉग पे समय नहीं दे पा रहा हूँ. मुझे आशा है कि आप मेरे इस कृत्य से नाराज नहीं होंगे और मेरा पूर्ण समर्थन करेंगे.
मेरा ये आग्रह है, आप सब से कि कृपया कुछ दिनों कि व्यस्तता के कारण जो मैं ब्लॉग को समय नहीं दे पा रहा हूँ इसके लिए कृपया मुझे क्षमा करेंगे. समय मिलने पे मैं फिर, 20-25 जून से आपके समक्ष हाजिर हो जाऊंगा. तब तक के लिए मुझे आज्ञा दीजिए.
धन्यवाद.
आपके समर्थन कि आशा में.....
आपका अपना,
विशाल कश्यप
बचपन
-
माँ की गोद, पापा के कंधे;
आज याद आते हैं, बचपन के वो लम्हे.
रोते हुए सो जाना, खुद से बातें करते हुए खो जाना.
वो माँ का आवाज लगाना,
और खाना अपने हाथों से...
14 वर्ष पहले
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियों से हमें सही-गलत,पसंद-नापसंद का अंदाजा होता है.इसलिए कृपया,अपनी टिप्पणिया जरूर ही प्रकाशित करने की कोशिश करें. आपकी टिप्पणियों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार......