मोबाइल कैमरा : कितना उपयोगी, कितना अनुपयोगी


             हमारे भव्य समाज में मोबाइल का बड़ा ही महत्व है और ये आज कि रोज मर्रा कि जिंदगी का हिस्सा ही है. संच पूछिए तो आज ये हाल है कि इसके बिना लगता है जैसे कि किसी अंग ने बेहतर रूप से कार्य करना ही बंद कर रखा हो. बात भी सही है. अब जब ये आपको हर पल काम देता है तो इसे हम एक महत्वपूर्ण अंग नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे? तो आपके समझ से, आज मोबाइल में क्या-क्या विशेषताएं मायने रखतीं हैं?
१] गाने
२] मेमोरी कार्ड
३] कैमरा 
४] टच स्क्रीन 
इन सबके लिए आज के युवा भरी कीमत चुकाने के लिए भी जल्दी तयार हो जाते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि आपके मोबाइल में कैमरे के आवश्यकता ना के बराबर है? क्यों? क्योंकि मेरे समझ से कैमरे को मोबाइल में लगा देने से ही अपराधिक गतिविधियाँ जैसे MMS, SCANDALS इत्यादि की भरमार हो गयी है समाज में. कैमरा लगा मोबाइल कुछ विशिष्ट जाँच अधिकारीयों को ही दिया जाना चाहिए था. जिससे उन्हें खुफिया तौर पर जाँच करने में थोड़ी सहूलियत हो पाती. और, इसे विशेष मांग पर ही उपलब्ध कराया जाता. जैसी प्रक्रिया बन्दुक के लिए होती है वैसी ही इसके लिए भी होती....

                   खास तौर पर इसे हमारे बुद्धिहीन युवाओं से तो दूर ही रखना चाहिए. बुद्धिहीन, मैंने इसलिए कहा क्योंकि लगभग हर युवा की बुद्धि यहाँ पर आ कर क्षीण हो जाती है और ज्यादा नहीं तो एक बार ही वो अपना हाँथ कैमरे से फिल्म बनाने में अजमाना चाहता है. जोकि उन्हें हमेशा कुछ नया सोंचने के लिए प्रेरित करती है.और इसी सोंच का नतीजा उनका ये एक पहला और गलत कदम होता है.

4 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari ने कहा…

दुरुपयोग तो हो रहा है..मगर इसकी उपयोगिता को भी नकारा नहीं जा सकता.

abhi ने कहा…

ओए अगर हमारे पास कैमरा वाला मोबाइल नहीं होता तो ई फोटोवा कैसे निकालते बाबु....कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन ये भी तो देखो की कितने ज्यादा फायदे की चीज़ है, आज कल काम के हर सेक्टर में,खास कर के टेलीकोम हर फिल्ड इम्प्लॉइई की एक जरूरत है ये मोबाइल, ..काम के बहुत से सेक्टर में मोबाइल कैमरे की उपयोगिता सिद्ध हुई है,

और जितना नए नए विशेषताएं आ रही हैं मोबाइल में, उससे फायदा तो बहुत हो रहा है,

हाँ कुछ दुरूपयोग हो रहा है, लेकिन उपयोगिता के मुकाबले दुरुप्योगिता बहुत ही कम है...

P.N. Subramanian ने कहा…

वैसे देखा जाए तो मोबाईल फोन का चलन हमारी कन्याओं को बिगाड़ रही है. अब हर ऐसे उपकरण के दोनों पहलु हैं.

बेनामी ने कहा…

मेरे हिसाब से भी हर चीज़ के दो पहलू होते हैं .
अगर कैमरे वाले मोबाइल के नुकसान हैं तो कुछ फ़ायदे भी हैं.

हा वो अलग बात है की कुछ लोगो के कारण मोबाइल बदनाम हो गया है..... लेकिन इसका ये मतलब नई की हर कोई मोबाइल का ग़लत इस्तेमाल करेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों से हमें सही-गलत,पसंद-नापसंद का अंदाजा होता है.इसलिए कृपया,अपनी टिप्पणिया जरूर ही प्रकाशित करने की कोशिश करें. आपकी टिप्पणियों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार......

 

© Copyright अपनी चौपाल . All Rights Reserved.

Designed by TemplateWorld and sponsored by SmashingMagazine

Blogger Template created by Deluxe Templates